Sunday, 17 March 2024

आप और वह

कितना करोगे 
मरते दम तक 
जब नहीं रहोगे तब
क्या होगा उनका तब 
सोचा है उनका कल
अमरता का वरदान तो किसी के पास नहीं 
कुछ करना तो उनको भी होगा
संघर्षों से नाता जोड़ना पडेगा 
समय की धारा में बहना पडेगा
डगमगाती नैया को संभालना पडेगा
अपनी नैया का खिवैया बनना पडेगा 
डगमगाती नैया को किनारे लगाएं 
मझधार में डुबो दे
यह तो उसी के हाथ में 
समृद्धि दे या न दें 
बुद्धि अवश्य दें 
समर्थ बनाएं लाचार नहीं 
जीवन इतना आसान नहीं 
जीवन किसी के सहारे भी नहीं कटता
उठना भी है गिरना भी है
चलना भी है दौड़ना भी है
मंजिल तक पहुंचना भी है
आप माध्यम बनें मंजिल नहीं 
मंजिल तो उसकी ही हो
वह भी ऐसी
जो केवल आप तक ना जाती हो

No comments:

Post a Comment