वह ही चिल्ला रहा था
सामने वाला हतप्रभ खडा था
उसका तो कोई कुसूर भी नहीं
चिल्लाने वाले को भी पता था
लेकिन साथ में यह भी जानता था
चिल्लाने का बहुत असर होता है
दुनिया को धारणा बनाने में देर नहीं लगती
झूठ को बार बार सही बताया जाएं
तब झूठ भी सही लगता है
चिल्लाते - चिल्लाते पीछे मुड़ा
मुस्करा कर गाडी में बैठा
ऑखों पर चश्मा चढाया
गाडी लेकर निकल गया आगे
दूसरा खडा सोचता रहा
उसे समझ न आया
कुसूरवार कौन
यह सोचते सोचते आगे निकल गया
No comments:
Post a Comment