यहाँ क्या मिला
जो भी मिला लाजवाब मिला
किसी का प्रेम मिला तो किसी का अपनापन
किसी की हंसी मिली तो किसी की निश्छल मुस्कान
किसी की नजरों में सम्मान मिला
किसी के दिल में अपना वास मिला
बुढापे की झुर्रियों में छिपा त्याग मिला
स्वर्ग से आशीर्वाद देता कोई अपना मिला
किसी की तोतली बोली में अपना अख्श मिला
किसी के नन्हीं ठुमकती चालों में अपना बचपन मिला
किसी के गुस्से में अपने लिए चिंता मिली
किसी की झिडकी में भरपूर प्यार मिला
इस संसार में क्या रखा है
सब बेकार है
अरे अपनों का साथ है
पद और प्रतिष्ठा है
जीवन जीने का साधन है
एक सुंदर सा घर है
ईश्वर की कृपा से इतना कुछ है
ज्यादा नहीं फिर भी है
संघर्षों से सामना पडा अवश्य
वह जिंदगी भी क्या जो समतल हो
उबड खाबड़, उतार- चढ़ाव
इससे तो भागा नहीं जा सकता
सामना कर हासिल करना
तभी तो जिंदगी मुस्कराएगी
सांस चलना और गतिशीलता जिन्दा रहने की निशानी
ईश्वर की कृपा से सब सही सलामत है
और क्या चाहिए
जो भी मिला लाजवाब मिला
No comments:
Post a Comment