Tuesday, 17 December 2024

प्रेम क्या होता है

जहाँ होता है विश्वास 
वहीं तो होता है प्रेम का वास
जबरदस्ती तो इसमें होती नहीं
ना ही किया जा सकता
दिखावा हो सकता है
प्रेम में समर्पण होता है
उसमें अच्छाई- बुराई नहीं देखी जाती
माॅ के लिए उसके बच्चे से ज्यादा कुछ नहीं
यहां तो प्रेम की पराकाष्ठा ही नहीं होती
जितना भी हो कम लगता है
यह विश्वास अवश्य हो 
हर हाल में यह मेरा है 
उसकी सुरक्षा उसकी चिंता यह मेरा दायित्व 
प्रेम में मजबूर नहीं मजबूत होता है
मजबूरी तो प्रेम हैं ही नहीं
अपना सर्वस्व लुटाए 
फिर भी कहीं शिकन ना आए 
वह होता है प्रेम 
इसे सब नहीं समझ सकते 
दिल होना चाहिए 
वह भी खूबसूरत 
प्रेम में पाने की अपेक्षा नहीं
वह बनिए की दुकान नहीं है
पैसा दिया सामान लिया
बिना लिए देना
बस एक खुशी के लिए 
वह भी अपनी 
उसे कहते हैं प्रेम 

No comments:

Post a Comment