जीवन का फंडा समझ आता जा रहा
खाली हाथ आए खाली हाथ जाना
न भूत न भविष्य
न आज न कल
साथ कोई न चलेगा
एक शरीर साथ दे तब ही सब
धन - दौलत वह खुशी ना दे सकते
जो स्वस्थ शरीर दे
उपेक्षित भी वही रहता है
ताउम्र साथ देने वाला शरीर जब होता है अशक्त
तब बड़े - बड़े सूरमाओं की भी बोलती हो जाती बंद
संभल लो और संभाल लो
वक्त के पहले ही सचेत हो लो
No comments:
Post a Comment