चेहरे को सजा लूं
चांदी वाले केशों को संवार लूं
रंगों से प्यार कर लूं
चटक रंगों को अपना लूं
सुंदर वस्त्र धारण कर लूं
स्वयं पर इतरा लूं
अपने सौंदर्य को देख झूम लूं
अपनी आवाज का जादू बिखेर दूं
जरा रुक कर
अपनी बढ़ती उम्र का सम्मान कर लूं
हर पल को जी भर जी लूं
No comments:
Post a Comment