Thursday, 9 January 2025

अपना देखना

उसने यह किया
उसने वह किया
उसके पास यह है 
उसके पास वह है 
उसने ऐसा कहा 
क्यों कहा 
उसने वैसा कहा
इसने - उसने के चक्कर छोड़ो 
इनसे बाहर निकल स्वयं को देखो
अपने को निखारो
हमने क्या किया
हम क्या कर रहे हैं
हमें क्या करना है
यह सोच आगे बढ़ो 
छोटी सोच नहीं बड़ी सोच रखो
बड़ा बनना है
बड़ा काम करना है
इधर उधर के झमेले में नहीं फंसना है

No comments:

Post a Comment