Sunday, 12 January 2025

कर भला तो हो भला

बात बचपन की है 
लड़कपन बुद्धि 
मां का स्वभाव था 
लोगों की सहायता करना
भले कोई माने या न माने
मैं उसको गुस्सा करती रहती थी कि क्या समाज सेवा करती है कोई एहसान भी नहीं मानता
वह हंसकर कहती 
अरे वह न समझे तो क्या
कोई दूसरा मेरे बच्चों की मदद करेंगा 
यह बात सही भी साबित हुई 
न जाने कितने अंजान लोगों ने मदद की है 
सही है 
कर भला तो हो भला 

No comments:

Post a Comment