Friday, 24 January 2025

Happy birthday to Myself

हमने आज सांस ली
जीवन की आस बंधी
यह भी क्या कम है 
यह हो तो क्या गम है
सांसें चलती रहें
हम भी चलते रहे
कर्म करते रहें
हर दिन खुदा की नियामत समझते रहे 
चांद- तारों को निहारते रहे
सूरज की रोशनी में नहाते रहे
कलियों -- फूलों संग मुस्कराते रहे 
नदी की तरह इठलाते रहे
समुंदर सा लहराते रहे
पर्वत सा मजबूती से खड़े रहे
हवा संग झूमते रहे 
डालियां - पत्तियों संग डोलते रहे
दोस्तों के साथ गपशप करते रहे
कविता- कहानी कहते और लिखते रहे
परिवार संग मिलते रहे
अपनों पर प्यार बरसाते रहे
अपने बच्चों को देख दिल में हिलोरे मारते रहे
नाचते - गाते - झूमते - बतियाते 
इसी तरह जिंदगी कटती रहे
आज के दिन ही हम इस दुनिया में आए थे
इसलिए अपने आप को 
Happy birthday कहते रहे
जब तक जीए 
माता - पिता का शुक्रिया मानते रहे
हमारी जिंदगी केवल हमारी नहीं
सब है इसमें भागीदार 
मानते हैं उन सब का एहसान 
जिंदगी में जो भी साथ चला 
हमें उसका भी है एहसास
कभी न भूले हर उस शख्स को 
जिसने मुश्किल घड़ी में दिया साथ 
फिर एक बार 
Happy birthday to Myself 

No comments:

Post a Comment