वही उनको अपना लगता है
लेकिन वह भी कहाँ एक जगह टिकता है
कभी यहाँ कभी वहाँ बस डोलता फिरता है
अपने आकार बदलता रहता है
कभी छोटा कभी बड़ा
कभी आधा कभी पूरा
कभी छिपता कभी दिखता
उस पर भी अमावस आती है
ग्रहण लगता है
दुख तारों को भी होता है
वे तो उसे पास और पूर्ण देखना चाहते हैं
अंधेरे से दूर रखना चाहते हैं
पर करें तो करें क्या
बस टिमटिमा सकते हैं
कोशिश भरपूर करते हैं
पर कहाँ पास रख पाते हैं
कभी - कभी तो वे भी टूट जाते हैं
चंदा को तो कोई फर्क नहीं पड़ता
तारों को तो पड़ता है
प्रेम जो उससे करते हैं
No comments:
Post a Comment