रोने के लिए बड़ी से बड़ी वजह भी कम है
रोना - हंसना इसी से चलता हमारा जीवन
एक ऐसी घटना जो सारी जिंदगी रोने पर मजबूर कर दें
जिंदगी को सुकून से रहने ही न दे
क्या करें रोते रहें
रोने के लिए तो जन्म नहीं हुआ है
जिंदगी कुछ दिन के लिए वह भी जीऍ नहीं
खुश न रहें , हंसें न
तब करें तो क्या करें
यह भी हमें ही तय करना है
रोते - रोते गुजारे या फिर हंसते - हंसते
दुख - दर्द दरकिनार कर
कुछ छोटी - छोटी बातों पर हंस लिया जाए
खुश हो लिया जाए
जो भी है उसमें से कुछ खुशी को ढूंढ लिया जाए
बहुत कुछ न सही थोड़ा ही सही
जिंदगी को जी लिया जाए
No comments:
Post a Comment