Monday, 24 February 2025

अतीत की बखिया

अतीत का बखिया उधाड़ने बैठी 
परत दर परत उधड़ती रही 
खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही 
मन कसैला सा हो गया
स्वयं से प्रश्न किया 
इससे क्या लाभ
जवाब मिला 
कुछ नहीं 
मन अशांत होगा
दिमाग खराब होगा
स्वास्थ्य पर असर होगा 
टेंशन बढ़ेगा 
बीमारियां सर उठाएगी 
तो बस 
मत उधेड़ो 
जहां तक उधड़ा है उसको फिर से सील दो 
अतीत में जीने - मरने से क्या होगा 

No comments:

Post a Comment