Friday, 25 July 2025

आदमी

जो न कुछ बोलता है 
जो न कुछ सोचता है 
जिस पर कुछ असर नहीं
कहता है 
मैं अब चुप हूँ 
यह तो फिर सामान्य बात नहीं 
सजीव हैं 
क्रिया की प्रतिक्रिया होती ही है 
तब तो वह मरा हुआ है 
लाश कुछ नहीं करती 
तब क्या वह जिंदा लाश बन चुका है 
सजीव होते हुए भी निर्जीव 

No comments:

Post a Comment