Tuesday, 19 August 2025

वक्त

खुशनसीब हैं वे 
जिनको जिंदगी बनी - बनाई मिलती है 
हमारा शुमार ऐसे लोगों में नहीं
यहाँ तो पग - पग पर अड़चनें 
उसमें से जितना हुआ उतना बनाया 
तभी तो समय लगा
सबको सब कुछ नहीं मिलता 
वक्त बुरा होता है 
आदमी नहीं 
वक्त जो न कराए वह कम 

No comments:

Post a Comment