Wednesday, 27 August 2025

यह हार भली है

जीतने में तो खुशी होती ही है 
हारने में भी खुश होना 
बल्कि मौका मिले तो जान बूझकर हार जाना
वह अपनी संतान से 
अच्छा लगता है 
गर्व और गुरुर होता है 
जब वह हमसे आगे निकलती है 
जिंदगी की रेस में हम उसे सबसे आगे देखना चाहते हैं
अपने से भी 
उस खुशी को बयां नहीं कर सकते 
भावनाओं का खेल हैं
यह वही समझेगा 
जो हारा है 
हंसना आता है 
जब वह हमें सिखाती है 
कुछ भी आता नहीं है या अक्ल ही नहीं है 
वह भी सुनने का मजा 
नहीं जीतना है उससे 
यह हार भली है प्यारी है

No comments:

Post a Comment