Tuesday, 12 August 2025

वह एक कहानी

वह मोटी सी 
वह छोटी सी 
वह भोली सी 
वह पागल सी 
वह नटखट सी 
वह हंसती रहती 
खाती रहती 
सोती रहती 
सपनों में खोई रहती 
कहानी - कथा से प्रेम करती 
सबसे अंजान अपने में ही मस्त रहती 
उछलती- कूदती रहती 
न उसे अपना भान न संसार का ज्ञान 
यह सब तो है बचपन की बात 
न जाने कब बड़ी हो गई 
सब कुछ भूल गई 
जिम्मेवारियों तले दब गई 
हंसना तो जैसे भूल ही गई 
सपने देखना छोड़ दिया 
नासमझ से समझदार बन गई 
जिम्मेदारियों तले दब गई 
वह स्वयं एक कहानी बन गई 

No comments:

Post a Comment