जीने का हक सबको
शेर को भी है चूहे को भी है सांप को भी है
अपनी रक्षा - सुरक्षा का हक भी है
कोई आक्रमण करेंगा तो हम देखते तो नहीं रहेंगे
लाठी - डंडा या और कुछ का प्रयोग जरूर करेंगे
जीव भी तब तक जब तक किसी जीव की हानि न हो
अगर संकट है तो उपाय करना पड़ेगा
वहाँ से हटाना पड़ेगा
कबूतर को दाना डालो लक्ष्मी माता प्रसन्न
कुत्ते को तो भैरव बाबा प्रसन्न
न जरूरत है तब भी भोजन दो
हम सुरक्षित दुनिया जाए भाड़ में
मैंने तो अपने लिए जीव सेवा कर पुण्य कमा लिया
किसको सांस और गले की तकलीफ हो
किसी के बच्चे को काटे
लोगों की जान जाएं
हम तो शांति के पुजारी है
अहिंसा परमो धर्म है
ठीक है करो
लेकिन दूसरों को परेशान कर नहीं
कुछ ऐसा करो
सबका भला हो
केवल तुम्हारा या कबूतरों का नहीं
हर जीव का
No comments:
Post a Comment