एक बार गायों को चराते हुए भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी को भूख लगीं तो उन्होंने अपने सखाओं से कहा -हे मित्र ! यहाँ पास ही में कुछ ब्राह्मण यज्ञ कर रहे हैं तुम उनसे हम सबके लिए कुछ भोजन माँग लाओ।
ग्वाल-बाल गए और बड़े विनम्र भाव से प्रार्थना कर भोजन सामग्री माँगी परंतु ब्राह्मण लोग स्वर्ग-आदि लोक के सुख की कामनाओं की पूर्ति के लिए उस यज्ञ में इतने खो चुके थे कि उन्होंने इस बात की तरफ़ ग़ौर ही नहीं किया कि यह अन्न स्वयं भगवान श्री कृष्ण माँग रहे हैं।
ग्वाल बाल ख़ाली हाथ जब लौटकर आए तो प्रभु ने कहा अब तुम उनकी पत्नियों से जाकर माँगना।
ग्वाल बाल गए और जैसे ही ब्राह्मणों की पत्नियों ने सुना कि श्री कृष्ण पास ही हैं और उन्हें भूख भी लगी है। तो इतने समय से जिन नंदलाल की लीला-कथा वे सुनतीं आयीं ,”आज उनका दर्शन होगा “, ऐसा सोचकर वे लोक लाज का त्याग कर अपने भाई-बंधुओं और पति (ब्राह्मणों) की आज्ञा को छोडकर प्रभु के पास आयीं और उन्हें मीठे दही- भात का भोग लगाया।
ब्राह्मणों ने उन्हें यहाँ तक कह दिया था कि अगर आज तुम चलीं गयीं तो हम से नाता तोड़कर ही जाना , वे फ़र भी आ गयीं।
ब्राह्मण की पत्नियों ने केवल भगवान की लीला-कथा को सुना था, अभी तक दर्शन नहीं किया था और उसी साधन के ही प्रभाव से देखिए आज प्रभु स्वयं उनसे भोजन माँगकर अपने दर्शन का आनंद देना चाह रहे हैं । धन्य हैं वो लोग जिनका जीवन ही प्रभु की कथा है । हमें भी प्रभु की कथा ही प्राप्त है, बस उसी को नित्य साधन समझ हमें उनके दर्शन को पाने में रत रहना है।
भगवान श्री कृष्ण के सम्मुख आज ब्राह्मण-पत्नियाँ हाथ में दही-भात और चारों प्रकार के व्यंजन लिए खड़ी हैं । ग्वाल-वालों के साथ जैसे ही उन्हें पेड़ की छांव में उस कृष्ण बलराम की युगल छवि का दर्शन हुआ तो एक क्षण को तो मानो समय ही रुक गया।
उनके मुख से अनायास ही निकल पड़ा , ” प्रभु ! कितने सुंदर हैं ।” प्रभु अपनी पूर्ण छटा के साथ उन्हें दर्शन दे रहे हैं।
मानो आज उन स्त्रियों की जन्म-जन्म की साधना सफल हो गयी।
भगवान ने उनका स्वागत कर उनका धन्यवाद किया और कहा , ”धन्य हैं आप ! जो हमारी अन्न की याचना स्वीकार की ( सबका पेट भरने वाले ये बात बोल रहे हैं, देखिए उनकी लीला) और आपको मेरे दर्शन की लालसा थीं , अब आप दर्शन कर चुकी हैं , इसलिए घर लौट जाइए । आपके पति ब्राह्मण देव आपके बिना यज्ञ पूरा नहीं कर सकते।”
यज्ञ-पत्नियों ने कहा प्रभु हम उनसे लड़कर, सब बंधनों का त्याग करके आपके पास आयीं हैं। और एक बार जो आपका हो जाता है , जिसे आप एक बार स्वीकार कर लेते हैं उसे संसार में दोबारा नहीं जाना पड़ता न प्रभु , तो आप हमें ऐसी आज्ञा मत दीजिए।
*प्रभु बोले , ”जो मेरा हो जाता है , मैं जिसे स्वीकार कर लेता हूँ , उसे संसार के लोग चाह कर भी नहीं त्याग सकते,आप अपने-अपने घर लौट जाइए , आपके साथ कोई दुर्व्यवहार और आपका किसी भी प्रकार से त्याग नहीं होगा।”
भगवान श्री कृष्ण ने पहले सभी ग्वाल बालों को वो प्रेम से लाया गया भोजन खिलाया और फिर स्वयं खाया । हमें प्रभु से यह भी सीखना है कि सामूहिक भोजन करने का तरीक़ा यही है।
इधर यज्ञ-पत्नियाँ जब घर पहुँची तो ब्राह्मणों ने उन्हें कुछ नहीं कहा , बल्कि सत्कार करके उन्हें यज्ञ में बैठने को कहा , यज्ञ-पत्नियों ने सारा वृतांत सुनाया और बताया की *नंद के लाला साक्षात भगवान हैं । जब उन्हें इस बात का बोध हुआ कि हाँ ! ग्वाल-बाल आए थे और हमसे अन्न की याचना भी की थी और हम कर्म-कांड लेकर बैठे रहे तो ब्राह्मणों को अत्यंत क्षोभ हुआ।
वे अपने आप को कोसने लगे–हाय रे विधाता ! ये हम से कैसा गुनाह हो गया। प्रभु ने सामने से अपना हाथ बढ़ा कर हमें दर्शन देना चाहा और हम ही मुँह फेर कर बैठे रहे।
वे उनके चरणों में गिर पड़े और चरण धूल लगाने लगे । धन्य हैं आप ! बोल-बोलकर उनका सत्कार किया और पछताने लगे।
ये प्रसंग हमें समझाता है कि किस प्रकार घर रहकर भी प्रभु को साक्षात पाया जा सकता हैं । यज्ञ-पत्नियों को प्रभु ने घर छोड़ने के लिए आदेश नहीं दिया है आप दर्शन कर सकते हैं लीला में, बल्कि घर में रहकर भजन करने की आज्ञा दी है । और यह जो ब्राह्मण पछता रहें हैं ना, यह हम जीव हैं जो प्रभु के दर्शन की दस्तख को पहचान नहीं पा रहे हैं । उनसे मुँह फेर कर बैठे हैं।
उनकी प्राप्ति हर जगह हर अवस्था में सम्भव है , चाहिए तो केवल उनके लिए प्रेम-समर्पण और बरसती हुई अनवरत कृपा का अनुभव।
जय जय श्री राधे कृष्णा जी
Copy pest
〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Thursday, 31 May 2018
कृष्ण. की लीला
Wednesday, 30 May 2018
Happines is a State of mind
Beautiful message explaining how Happiness is a State of Mind. All of us should try to develop such attitude
A man of 92 years, short, very well-presented, who takes great care in his appearance, is moving into an old people's home today.
After waiting several hours in the retirement home lobby, he gently smiles as he is told that his room is ready.
His wife of 80 has recently died, and he is obliged to leave his home.
As he slowly walks to the elevator, using his cane, I describe his small room to him, including the sheet hung at the window which serves as a curtain.
"I like it very much", he says, with the enthusiasm of an 8 year old boy who has just been given a new puppy.
" You haven't even seen the room yet, hang on a moment, we are almost there. "
" That has nothing to do with it ", he replies.
" It is already decided in my mind that I like my room. It is a decision I take every morning when I wake up. "
" Happiness is something I choose in advance. Whether or not I like the room does not depend on the furniture, or the decor rather it depends on how I decide to see it. "
"I can choose. I can spend my day in bed enumerating all the difficulties that I have with the parts of my body that no longer work very well, or I can get up and give thanks to heaven for those parts that are still in working order. "
"Every day is a gift, and as long as I can open my eyes, I will focus on the new day, and all the happy memories that I have built up during my life. "
"Old age is like a bank account. You withdraw in later life what you have deposited along the way. "
So, my advice to you is to deposit all the happiness you can in your bank account of memories.
Thank you for your part in filling my account with happy memories, which I am still continuing to fill.
Remember these simple guidelines for happiness.
1. Free your heart from hatred.
2. Free your mind from worry.
3. Live simple.
4. Give more.
5. Expect less.
A Simple msg .....It is the way we touch each other with simple truths that spread goodness in the world. Who knows, a miracle may happen as a result.
Have a Blessed time. Every day is a Bonus.
COPY PEST
The cow and the tiger
*THE COW AND THE TIGER*
*The surrendered soul’s confidence.*
Once upon a time, a cow went out to graze in the jungle. Suddenly, she noticed a tiger racing towards her. She turned and fled, fearing that at any moment the tiger would sink his claws into her. The cow desperately looked for some place to escape and at last saw a shallow pond. Barely evading the tiger’s reach, she jumped into the pond, and in the heat of the chase, the tiger blindly leaped after her.
To the surprise of them both, the pond was extremely shallow yet filled with deep recesses of mud. After toppling over each other, the cow and the tiger found themselves a short distance apart, stuck in the mud up to their necks. Both had their heads above water but were unable to free themselves no matter how much they writhed.
The tiger repeatedly snarled at the cow and roared, “I am going to enjoy the sound of crunching your bones between my teeth!”
He thrashed about in a fury but soon became fretful as he found no prospect of escape.
*The cow thoughtfully laughed as the tiger struggled to free himself and asked him, “Do you have a master?”*
The tiger disdainfully replied, “I am the king of the jungle. Why do you ask me if I have a master? I myself am the master!”
The cow said, “You may be the king of the jungle, but here all your power has failed to save your life.”
“And what about you?” Retorted the tiger. “You are going to die here in this mud too!”’
The cow smiled mildly and said, “No, I am not.”
“If even I, the king of the jungle cannot free myself from this mud”, snapped the tiger, “Then how can you, an ordinary cow?”
*The cow gently replied, “I cannot free myself from this mud, but my master can. When the sun sets and he finds me absent at home, he will come looking for me. Once he finds me, he will raise me up and escort me home sweet home.”*
The tiger fell silent and coldly glared at the cow.
*Soon enough, the sun set, and the cow’s master arrived. He immediately recognised the plight she was in and lifted her to safety. As they walked home, the cow and the master both felt renewed gratitude for one another and pitied the tiger they both would have been happy to save if only the tiger had allowed them.*
Purport
The cow represents a surrendered soul, the tiger represents an proud person, and the master represents almighty God who is known as the loving protector of the cows and the world. The mud represents the material world, and the chase represents the struggle for existence therein.
*The surrendered soul relies upon the Lord rather than themselves for all the necessities of life. No matter how many troubles appeared to be created by the proud persons of the world who reject the guardianship of the Lord out of the false ego of considering themselves capable of fending for themselves, the surrendered souls know that everything is really in the hands of the Lord, the all-loving. They are fully confident in His protection, though they know sometimes they just need to wait a little while until sundown.*.
COPY PEST
Tuesday, 29 May 2018
HOW NOT TO BET
How Not to Bet
Jeanne was in her late 80s. Her husband had already passed away twenty years back. Her only daughter, Yvonne, had died much earlier at a relatively young age. Yvonne’s son, Frédéric, was raised by Jeanne herself. Unfortunately, like his mother, Frédéric too had a premature demise when he was killed in an automobile accident at a young age of 36.
All her life Jeanne had lived in Arles, France and had no wish to leave the place in her final years. However, living alone with no source of income, it was hard to support herself.
That’s when a forty-seven-year-old lawyer named André-François Raffray offered a deal to the old lady.
At age ninety and with no heirs, Jeanne agreed to sell her apartment to Raffray for the price of a low monthly subsistence payment of 2,500 francs. The contract said that the payments would stop upon her death, at which point she would be carried out and Raffray could move in.
Jeanne would thus have an ongoing source of cash to live on in her last years, and the lawyer would get an apartment cheaply, with no money down, in return for accepting the uncertainty as to when he would take possession.
If you were at Jeanne’s place, would you do that deal? I guess most people would be satisfied with the terms of such contract.
Would you do the deal if you were Raffray? Well, Raffray wasn’t rich. His offer to Jeanne wasn’t motivated by only charity in mind. Raffray figured that it was a reasonable bet.
The ninety-year-old French woman had already exceeded the French life expectancy by more than ten years. She could die any day. He was probably making arrangements for his own retirement.
The deal seemed mutually advantageous.
In 1975, ten years after the deal, Jeanne Calment celebrated her 100th birthday in good health. While the astonished attorney kept wondering where did he go wrong in his calculations, Ms. Calment continued her life comfortably. As another decade went by, Raffray turned sixty-seven and Jeanne qualified as supercentenarian (a term for those who go past the age of 110).
It took another decade for the attorney’s long wait came to an end. Unfortunately, it wasn’t the end he expected. In 1995, after making payments for more than 30 years, André-François Raffray died of cancer while Jeanne Calment lived on. At age 114 she even appeared briefly in the 1990 film Vincent and Me as herself, becoming the oldest actress ever to appear in a motion picture.
Raffary’s family inherited the agreement, i.e., they would be in line to get the apartment, but in order to do so they would have to assume the original deal, continuing the monthly payments until she died.
Jeanne Louise Calment turned out to be the biggest outlier in human history. She holds the record for the longest confirmed human lifespan. In 1995, a documentary film entitled Beyond 120 Years with Jeanne Calment, was made about her life.
Jeanne’s day of reckoning finally came on August 4, 1997, at the age of 122. Her age at death exceeded the lawyer’s age at this death by forty-five years!
Jeanne Louise Calment
I found this story in Bart Holland’s brilliant book What Are the Chances? Holland writes –
Obviously it turned out that this was not a good way for the lawyer to obtain an apartment “on the cheap”; in fact, he never occupied it. However, his expectation that it was a good deal was a reasonable one, based as it was on typical human life spans. He had no way of knowing that the woman with whom he has struck the deal would have such an exceptionally long life—indeed, the longest well-documented lifespan on record at that time. Nor did she have any way of anticipating her own longevity, although she did feel that the abundance of olive oil in her diet—and her moderate drinking of port—could have salutary effects (an opinion that most epidemiologists would agree with today).
In 1789, in his letter to Jean-Baptiste Leroy, Benjamin Franklin said, “In this world, nothing can be said to be certain, except death and taxes.”
Raffery bet on supposedly the certain thing, i.e., death of an extremely old woman. So where did the smart lawyer go wrong in his bet?
When he struck the deal, he observed that Jeanne had already lived ten years more than what French life expectancy tables predicted. But he didn’t know that the relevant issue was not whether she should be expected to die in minus ten years but that her life expectancy, given that she had already made it to ninety, was about six more years. Even when Ms. Calment reached 100, her life expectancy was still two more years. He probably had never heard of Bayes’s theory. But that was only a small part of his miscalculation.
Individual lifespans are unpredictable, but when data are collected from groups and analyzed en masse, regular patterns emerge.
His blunder was in taking the statistics and applying it to a sample size of one. He tried to play a game similar to life insurance business. But unlike the unlucky lawyer, the insurance company does not bet on one life but on millions.
The second mistake was that he agreed to a deal where the worst case could (and it did) cost him a significant portion of his net worth. He ended up paying Calment the equivalent of €140,000. That was more than double the apartment’s value.
Statistically, the deal was a very attractive bet for Raffary. However, statistics by definition apply to a group. Bigger the sample size, higher is the statistical significance of the pattern observed.
Ideally, he should have done few more such deals with a couple of more 90-year olds. But by putting all his money on an almost-sure-shot bet, he made the biggest financial mistake of his life.
Legendary investor, Howard Marks relates a funny story his father told him about a gambler who bet everything on a race with only one horse in it. How could he lose? “Halfway around the track, the horse jumped over the fence and ran away. Invariably things can get worse than people expect.”
Jeanne and Raffray’s story has a valuable lesson for investors.
Never bet the farm on a single stock no matter how certain you are about the outcome. You never know when the luck hands you the equivalent of a crazy horse or a supercentenarian.
COPY PEST
तब भी आज भी रेल रिजर्वेशन की मारामारी
सत्तर -अस्सी का दशक
रात प्लेटफार्म पर बिस्तर बिछाकर
लाईन मे सोकर गुजरती
महीने से तैयारी करनी पड़ती
गांव जाने के लिए
एक कन्फर्म टिकट लेना
जंग पर जाने जैसा
तब गाड़ी भी कम थी
समय बदला
गाड़ियों की संख्या मे इजाफा
पर हालात और बदतर
दलालों की दलाली
कर्मचारियों की मिली भगत
हाल तो बेहाल ही रहा
अब तो नेट और मोबाइल से
सुविधाओं से लैस भारतीय रेल
पर फिर भी टिकट का सवाल वहीं
आज दो हजार सतरह /अठरह
दशकों का फासला
समस्या जस की तस
उत्तर प्रदेश -बिहार वासी की
यह.समस्या सबसे भारी
कभी तो अच्छे दिन आएगें
पर कब???
यह तो भारतीय रेल ही बता पाएगी
भाई , यह मोबाइल है , कस कर पकड़
एक समय था जब हम भी रुठा करते थे
खाना पसंद नहीं आता था
पर तब भी बरगर नहीं मिलता था
चंदामामा का नाम ले बहला -फुसलाकर
कौर मुंह मे डाला जाता था
नींद नहीं आती तो
डाकू या गब्बर सिंह की याद दिलाई जाती थी
पुलिस अंकल का हौवा खड़ा किया जाता था
आज वह समय नहीं रहा
हर मर्ज की दवा बन गया मोबाइल
फिर रोना हो या रूठना
रो मत मोबाइल से खेल
दो साल से ही हाथ मे मोबाइल पकड़ा
फिर यह तो कभी नहीं छूटा
हाँ अपने भले छूट गए
मोबाइल तो बन गई सबसे बड़ी जरूरत
छोटा बच्चा या फिर जवान
सबकी आदत मे यह शुमार
भूख -प्यास सब भाग जाती
नींद तो दूर से ही नखरे दिखाती
माँ की लोरी भी नहीं लगती प्यारी
चंदा.मामा तो कबके हो गए दूर
अब गब्बर से नहीं लगता डर
सारी दूनियां से बेखबर हम
जब मोबाईल से मिलता
स्वर से स्वर
पल भर मे सब हाजिर
दिल की धड़कन है यह
भाई मेरा प्यारा मोबाइल है यह
Three ships
There were *three ships* which were nearby when the *Titanic* sunk.
One of them was known as the *Sampson*. It was 7 miles away from the Titanic and they saw the white flares signaling danger, but because the crew had been hunting seals *illegally* and didn't want to be caught, they turned and went the opposite direction away from the *Titanic*.
This ship represents those of us who are so busy in our own sin and lives that we can't recognize when someone else is in need.
The next ship was the *Californian*. This ship was only 14 miles away from the Titanic, but they were surrounded by *ice fields* and the captain looked out and saw the white flares, but because the conditions weren't favorable and it was dark, he decided to go back to bed and wait until morning. The crew tried to convince themselves that nothing was happening. This ship represents those of us *who say I can't do anything now*. The conditions aren't right and so we wait until conditions are perfect before going out.
The last ship was the *Carpathia*. This ship was actually headed in a southern direction 58 miles away from the Titanic when they heard the distress cries over the radio. The captain of this ship knelt down, prayed to God for direction and then turned the ship around and went full steam ahead through the ice fields. This was the ship that *saved the 705 survivors* of the Titanic.
🌎 🌍 🌏
🎀 *ANALOGY* -
Obstacles and reasons to avoid responsibility shall always be there, but those who accept it always find a place in the hearts to be remembered for the world of good they do.
I really wish that we all could be *Carpathians* in life, unlike more Sampsons and Californians... this world could be a more beautiful place to live in.🙏🙂
COPY PEST
आकाश की भी उडान भर पक्षी
मीठे -मीठे रसदार फल मिल रहे
स्वादानुसार स्वादिष्ट बिना श्रम के
पागल जैसा क्यों भटकते फिरु
जब सोने का पिंजरा है निवास
अरे भूल मत
यह घर नहीं काराग्रह है
विषसमान यह चारा है
मोहपाश मे बंधा यह जाला है
फिर क्यों तेरा यह पंसदीदा है
ईश्वर ने पंख दिया
कर विचरण सामर्थ्य अनुसार
पर्वत ,पहाड़ , नदी ,सागर
हरे -भरे जंगलों की सैर कर
बिना कष्ट नहीं मिलता फल
पंख खोल उडान भर
दुख होता है
क्यों जीव बेचारा
मायामोह मे जकडा
उड , उड़ ,उड़
श्रम का मोती चुन
श्रमजीवी बन
परायी आस छोड़
स्वयं के बल पर आगे बढ़
ऊंची उड़ान भर
मत पिंजरे मे बैठ
आत्मनिर्भर बन
Monday, 28 May 2018
भगवान शिव
जाने भगवान शिव से जुड़ी रोचक बातें?
〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰
भगवान शिव त्रिमूर्ति में से एक हैं। अन्य दो भगवान विश्व रचयिता बह्मा तथा संरक्षक देवता विष्णु हैं। शिव को विनाशक माना जाता है। उन्हें देवों का देव कहा जाता है। उन्हें असीम, निराकार और तीनों देवताओं में सबसे बड़ा माना जाता है। शिव के कई डरावने रूप हैं जो भयानक रूप से शक्तिशाली हैं। त्रिमूर्ति में उन्हें प्रभावित करना सबसे आसान है। तथा इनके क्रोध की तीव्रता भी सबसे अधिक है। पढ़िए, यहाँ हम आपको भगवान शिव के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बता रहे हैं जिनके बारे में आप लोग बहुत कम जानते हैं।
शिव जी का जन्म इस बारे में एक कहानी है जो बहुत ही मनोहर और मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। एक बार भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु में बहस हो रही थी कि उन दोनों में कौन अधिक शक्तिशाली है। तभी अचानक ब्रह्मांड से प्रकाश के एक जबरदस्त स्तंभ ने प्रवेश किया और उस प्रकाश की जड़ें तथा शाखाएं क्रमशः धरती और आकाश से भी आगे निकल गयी। ब्रह्मा हंस बन गए तथा उन शाखाओं का अंत ढूँढने के लिए शाखों पर चढ़ गए। उसी समय विष्णु जंगली वराह (सूअर) बन गए तथा उस स्तंभ की जड़ें ढूँढने के लिए धरती की गहराई में खोदने लगे। 5000 वर्षों बाद वे दोनों मिले। तब भी उन्हें दूसरा अंतिम सिरा नहीं मिला। यह मानते हुए कि वह सबसे शक्तिशाली है उन्होंने उसे तीसरी शक्ति बना दिया जो विश्व पर राज करेगी।
सबसे अलग भगवान भगवान शिव ऐसे देवता हैं जिन्होनें भगवान होने की पारंपरिक मान्यताओं को तोडा। वे बाघ की खाल पहनने, शमशान की राख को अपने शरीर पर लगाने, खोपड़ियों से बनी माला पहनने तथा अपने गले के चारों ओर सांप पहनने के लिए जाने जाते हैं। वे भांग पीने और उन्मत्त व्यक्ति की तरह नृत्य करने के लिए भी जाने जाते हैं। वे एक ऐसे भगवान हैं जो यह मानते हैं कि व्यक्ति के कर्म ही उसे बनाते हैं ना कि उसकी जाति।
नृत्य के देवता शिव को नटराज भी कहा जाता है जिसका अर्थ है नृत्य के देवता। वे एक उत्कृष्ट नर्तक के रूप में भी जाने जाते है तथा उनकी मुद्रा पूरे विश्व में जानी जाती है। उनके दाहिने हाथ में एक डमरू (छोटा ड्रम) है जो सृष्टि का प्रतिनिधित्व करता है तथा उनका नृत्य ब्रह्मांड के विनाश का संकेत करता है। इसे तांडव कहा जाता है। इसके अलावा यह ब्रह्मा को यह संकेत भी देता है कि यह प्रकृति के पुनर्निर्माण का समय है।
वानर अवतार भगवान विष्णु के बाद एक अन्य सर्वशक्तिशाली भगवान हनुमान हैं। इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि वे बहुत शांत हैं! उन्हें भगवान शिव का 11वां अवतार कहा जाता है। हनुमान को भगवान राम के प्रति उनकी महान भक्ति के लिए जाना जाता है। भगवान राम भगवान विष्णु का ही अवतार थे। उनके बीच का बंधन भगवान शिव की भगवान विष्णु के प्रति भक्ति को प्रदर्शित करता है।
नीलकंठ उत्कृष्ट पौराणिक हिंदू कथाओं में से एक कथा समुद्र मंथन की भी है। अमरता प्राप्त करने के लिए समुद्र मंथन से मिलने वाले अमृत को बांटने के लिए देवताओं और असुरों ने आपस में गठबंधन किया। मंदार पर्वत को मथनी बनाया गया और भगवान शिव के सर्प वासुकी को रस्सी बनाया गया। इसके बहुत विनाशकारी परिणाम हुए क्योंकि पूरे समुद्र का मंथन किया गया। इसके उप उत्पाद के रूप में हलाहल निकला जो संभवत: पूरे ब्रह्मांड में विष फैला सकता था। तभी भगवान शिव प्रकट हुए और उन्होंने विष का सेवन कर लिया। ज़हर को फैलने से बचाने के लिए पार्वती ने भगवान शिव के गले को पकड़कर रखा। इससे भगवान शिव का गला नीले रंग का हो गया और उनका नाम नीलकंठ पड़ा।
भगवान गणपति के पीछे कारण भगवान गणेश तब अस्तित्व में आए जब पार्वती ने अपने शरीर के मैल से उनका निर्माण किया। पार्वती ने उनमें प्राण डाले तथा ऐसी इच्छा की कि वे उनके प्रति वैसे ही वफादार रहे जैसा नंदी शिव के प्रति वफादार हैं। जब शिव घर आए तो गणपति ने उन्हें रोक दिया क्योंकि उनकी माता पार्वती स्नान कर रही थी तथा पार्वती ने गणेश को द्वारपाल बनाकर खड़ा किया था। शिव जी को गुस्सा आ गया और बिना जाने कि वह कौन थे गणेश जी का सिर काट दिया। इस बात से पार्वती को अपमान महसूस हुआ और उन्होंने सृष्टि को नष्ट करने की कसम खाई। तब शिव को अपनी मूर्खता का एहसास हुआ। अत: उन्होंने गणेश के सिर पर हाथी का सिर लगाकर उसमें प्राण डाल दिए। इस प्रकार गणेश जी का जन्म हुआ।
भूतेश्वर जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि शिव अपरंपरागत हैं। वे शमशानों में घूमते हैं तथा अपने शरीर पर राख लगाते हैं। उनके कई नामों में से भूतेश्वर भी एक नाम है। इसका अर्थ है भूतों और बुरी शक्तियों के देवता। इसके बारे में हमें अभी कुछ जानकारी नहीं है।
मृत्यु को हराने वाले शिव की दस वर्ष उपासना करने के पश्चात मृकंदु और मरुद्मति को मार्कंडेय नामक पुत्र की प्राप्ति हुई। परन्तु उसके भाग्य में केवल 16 वर्ष तक की आयु ही लिखी थी। मार्कंडेय भगवान शिव का परम भक्त था तथा यम का दूत उसका जीवन लेने में असफल था। जब मृत्यु के देवता यम स्वयं मार्कंडेय के प्राण लेने आए तो अंततः भगवान शिव के साथ उनका युद्ध हुआ। भगवान शिव ने यम को केवल इस शर्त पर जीवित किया कि मार्कंडेय हमेशा जीवित रहेगा। इस घटना से उनका नाम कालांतक पड़ा जिसका अर्थ है 'काल (मृत्यु) को हरने वाला'।
त्र्यंबक देव भगवान शिव को प्रबुद्ध माना जाता है। त्र्यंबक देव का अर्थ है तीन आँखों वाले देवता। शिव की तीसरी आँख है जो केवल तभी खुलती है जब किसी कि मारना हो या विनाश करना हो। कहा जाता है कि भगवान शिव ने अपनी तीसरी आँख से कामदेवता को जलाकर भस्म कर दिया था।
लैंगिक समानता के प्रचारक भगवान शिव का दूसरा नाम अर्धनारीश्वर है। उन्हें आधे पुरुष और आधी स्त्री के रूप में दिखाया गया है। भगवान शिव यहाँ यह बताते हैं कि किस प्रकार पुरुष और स्त्री रूप एक दूसरे से अलग नहीं किये जा सकते। वे यह बताते हैं कि भगवान न तो स्त्री है न पुरुष। बल्कि वह दोनों है। उन्होंने पार्वती को हमेशा बराबर का सम्मान दिया। शिव अपने समय से काफी आगे थे तथा यह भी जानते थे कि प्रत्येक मनुष्य को समान सम्मान प्राप्त करने का अधिकार है।
〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰
COPY PEST
किसकी देन हैं ये पेड़
पेड़ देखा तो यह ख्याल आया
फलदायक वृक्ष तो लोग लगाए
पर दूसरे पीपल ,बबूल , बरगद ,पाकड़ ,नीम जैसे
इनकी तो कोई गिनती नहीं
अनगिनत कही भी ऊग आए
यहाँ तक कि दिवारों औ छत पर भी
आज छाया दे रहे हैं राहगीरों को
पूजे जा रहे हैं
पर मशक्कत किसी की नहीं
उन अंजान पक्षियों की
चारा या बीट
पर उगा देती निर्जन जंगल मे भी पेड़
आभार मानना है उनका
मानव तो पेड़ काटता है
ये बिना बोले लगा जाती है
प्राणवायु दे जाती है
वही आज मरहूम हो रही
नीड़ नष्ट हो रहे
ठौर -ठिकाना कहाँ ढूंढे
विकास तो हम कर रहे
गगनचुंबी ईमारतें बना
उनका आशियाना उजाड़ रहे
धूप और हम
सुबह की धूप का सबको इ़ंतजार
कोमल सी धूप जब आंगन मे आती है
सब प्रसन्नता से झूम उठते हैं
नवजीवन का संचार हो जाता है
रौनक छा जाती है
अंधेरे के बाद प्रकाश का आगमन
नवचेतना ले आती है
जब यही धूप आगे बढती है
प्रखर होती जाती है
सब पर छा जाती है
सब कुछ गतिशील रहता
धीरे धीरे ढलना शुरू करती है
सब सोचते हैं कि
कैसे यह जाय
हम रात की आगोश मे शरण ले
दिन भर बहुत तप चुके
धूप की तरह ही तो
बचपन ,जवानी और बुढापा है
बचपन का स्वागत
देखभाल ,सुरक्षा ,जरूरत का ख्याल
जवानी तो कर्तव्य मे मसरुफ
अपने पूरे शबाब पर
बुढापा उम्र की ढलान पर
सब कुछ शिथिल
यहाँ तक कि शरीर भी साथ छोड़ता जाता
सब जाने का इ़ंतजार करते
नयी पौध को भी पल्लवित -पुष्पित होना है
प्रकृति का तो यही नियम है
आज हमारी तो कल तुम्हारी बारी है
कोई हमेशा नहीं रहता
समय चाल बदलता रहता
हम सोचते रहते
पर यही तो सृष्टि है
Sunday, 27 May 2018
मेरी बगिया का फूल
मेरी बगिया का फूल है तू
जैसा भी है प्यारा है
सबसे न्यारा है
खाद-पानी डाल कर सींचा
बरखा-गरमी से बचाया
हर थपेड़ों को खुद पर झेला
तुझ पर आँच न आने दी
आज तू बदल गया
पर मैं तो न बदला
वही चाह ,वही चिंता
वही दुआ और प्रार्थना
बस तू रहे सलामत
ईश्वर की कृपा बरसे
कठिनाई राह मे रोड़े न बने
आगे बढ़ता जाय
वंशबेल बढे़ , फलेफूले
मैं तो माली हूँ
पौधों को देखकर खुश हो लूगा
कर्तव्य मेरा मैंने पूरा किया
कुछ ऊपकार नहीं
मेरी खुशी था तू
कोई कर्जदार नहीं
जो किया वापस करें
खाली हाथ ही जाना है
एक दोस्त से मुलाकात हुई सालों बाद
हमेशा हँसती ,मुस्कराती
कभी -कभी परेशान भी
सास से पति से परिवार से
पर आज कोई नहीं
सब धीरे-धीरे चल दिए
उम्र के इस पड़ाव पर अकेली
जीवन भर तकझक
आज शांत ,नीरव
मेहनत कर
काटकसोर कर
एक -एक तिनका जोड़ आशियाना बनाया
अब उसमें कोई नहीं
अकेले ही रह गए
एक दिन यह प्राण भी साथ छोड़ देंगे
सब यही धरा का धरा रह जाएगा
अकेले आए अकेले जाना
यही जीवन का सत्य
राजा-महाराजा चले गए
महल अब खंडहर है
सब नश्वर है
तब भी जद्दोजहद
सब जानते - बूझते
मुसाफिर को तो जाना है
सब यही रह जाना है
जीवन की बगिया को मुरझाना है
पतझड़ को तो आना है
खाली हाथ ही जाना है
खूबसूरती
खूबसूरती देखने की चीज है
निहारने और प्रंशसा के काबिल है
यह ईश्वर की नियामत है
इसका सम्मान करना चाहिए
ईश्वर की यह सुंदर रचना है
इस पर गलत निगाह नहीं डालना है
इनसे तो संसार की रौनक है
यह आँखों को सुखद लगती है
मन को आनंद देती है
सुकून देती है
इसे तो सराहना है
नष्ट नहीं करना है
सृष्टि की हर सुंदर और खूबसूरत रचना का ख्याल रखना चाहिए
यह सृजन है
न जाने कितना प्रयास करना पड़ा होगा
इसे संजोकर रखना
सालों साल तक मिसाल कायम करना है
फिर वह कोई भी हो
सजीव या निर्जीव
यह धरोहर है
सुरक्षित रखना है
देखभाल करना है
खूबसूरती बरकरार रहेगी
तभी तो सुखद अनुभूति होगी
जीने का मजा दोगुना हो जाएगा
कंस वध
कंस वध
मथुरा आगमन से पूर्व ही कृष्ण-बलराम का नाम इस भव्य नगरी में प्रसिद्ध हो चुका था। उनके द्वारा नगर में प्रवेश करते ही एक विचित्र कोलाहल पैदा हो गया। जिन लोगों ने उनका विरोध किया, वे इन बालकों द्वारा दंडित किये गये। ऐसे मथुरावासियों की संख्या कम न थी, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृष्ण के प्रति सहानुभूति रखते थे। इनमें कंस के अनेक भृत्य भी थे, जैसे सुदाभ या गुणक नामक माली, कुब्जा दासी आदि।
कृष्ण का शस्त्रागार में प्रवेश
कंस के शस्त्रागार में भी कृष्ण पहुंच गये[1] और वहाँ के रक्षक को समाप्त कर दिया। इतना करने के बाद कृष्ण-बलराम ने रात में संभवत: अक्रूर के घर विश्राम किया। अन्य पुराणों में यह बात निश्चित रूप से ज्ञात नहीं हो पाती कि दोनों भाइयों ने रात कहाँ बिताई।[2]
कंस का वध
कंस ने ये उपद्रवपूर्ण बातें सुनी। उसने चाणूर और मुष्टिक नामक अपने पहलवानों को कृष्ण-बलराम के वध के लिए सिखा-पढ़ा दिया। शायद कंस ने यह भी सोचा कि उन्हें रंग भवन में घुसने से पूर्व ही क्यों न हाथी द्वारा कुचलवा दिया जाय, क्योंकि भीतर घुसने पर वे न जाने कैसा वातावरण उपस्थित कर दें। प्रात: होते ही दोनों भाई धनुर्याग का दृश्य देखने राजभवन में घुसे। ठीक उसी समय पूर्व योजनानुसार कुवलयापीड़ नामक राज्य के एक भयंकर हाथी ने उन पर प्रहार किया। दोनों भाइयों ने इस संकट को दूर किया। भीतर जाकर कृष्ण चाणूर से और बलराम मुष्टिक से भिड़ गये। इन दोनों पहलवानों को समाप्त कर कृष्ण ने तोसलक नामक एक अन्य योद्धा को भी मारा। कंस के शेष योद्धाओं में आतंक छा जाने और भगदड़ मचने के लिए इतना कृत्य यथेष्ट था। इसी कोलाहल में कृष्ण ऊपर बैठे हुए कंस पर झपटे और उसको भी कुछ समय बाद परलोक पहुँचा दिया।
इस भीषण कांड के समय कंस के सुनाम नामक भृत्य ने कंस को बचाने की चेष्टा की, किन्तु बलराम ने उसे बीच में ही रोककर उसका वध कर डाला।[3] कंस के इस प्रकार मारे जाने पर कुछ लोगों ने हाहाकार भी किया-
'ततो हाहाकृर्त सर्वमासीत्तद्रङमंडलम्।
अवज्ञया हतं दृष्ट्वा कृष्णेन मथुरेशवरम्॥'[4]
तथा- 'हाहेति शब्द: सुमहांस्तदाSभूदुदीरित: सर्वजनैर्नरेन्द्र।'[5]
हो सकता है कि मथुरा नरेश कंस की इस प्रकार मृत्यु देखकर तथा उसकी रानियों और परिजनों का हाहाकार[6] सुनकर दर्शकों में कुछ समय के लिए बड़ी बेचैनी पैदा हो गई हो।। .. ...
............. Copy pest ,,