Wednesday, 10 July 2019

तुम खुश कैसे रह पाओगे

एक वक्त था
हमारी आवाज़ सूरीली लगती थी
हमारी नाजायज मांग भी जायज लगती थी
हमारी जिद पर हँसी आती थी
हमारे हाथ का खाना स्वादिष्ट लगता था
हर पेहरावे में हम खूबसूरत लगते थे
हमारा साथ प्यारा लगता था

आज वह बात नहीं
हम तो वही है
तुम बदल गए
हमसे नाता तोड़ गए
हमें मझधार में छोड़ गये
हमें अकेला कर गए

आज तो मुड़कर देखना भी गंवारा नहीं
हमारी आवाज़ सुनना भी पसंद नहीं
हमारे गुरुर को चूर चूर
हमारे प्यार को नकार
तुम खुश कैसे रह पाओगे

No comments:

Post a Comment