Monday, 11 November 2019

समझदारी दोनों को दिखाने की जरूरत है

जश्न का मौका है
पर मनाना नहीं है
संयत बरतना है
प्रधानमंत्री जी ने भी अपील की है
हिंदुओं ने भी इस बात का ध्यान रखा है
नहीं पटाखे नहीं मिठाई
बस शांत और प्रसन्न चित्त
एकाध छिटपुट घटनाओं को छोड़
साधु महात्मा भी कोई बयान नहीं दे रहे
एक समुदाय के लिए खुशी का मौका
मन की मुराद पूरी हुई
दूसरी तरफ एक समुदाय ने स्वीकार किया है
वह भी झगड़ा नहीं चाहता
सब विवाद को खत्म करना चाहता है
उसको भी यही रहना है
मिलजुलकर और भाईचारे से रहना है
यह भी बडे दिल की बात है
और हम यह अपेक्षा रखते हैं
तब यह भी रखे
ऐसा कुछ न हो कि
उनको दुख पहुंचे
अगर मोहल्ले में कोई दुखद घटना हो जाती है
तब भी लाउडस्पीकर को बंद कर दिया जाता है
त्यौहार को सीमित रूप में मनाया जाता है
तब अगर हिंदू जश्न मनाए
तब यह भी ध्यान रखें
किसी की भावनाओं को ठेस न लगे
यह वही हिंदूस्तान है
जहाँ का मुस्लिम चूडीहारा
सुहागिनो को चूडियां पहनाता है
उसी जुलाहे की बुनी हुई बनारसी साड़ी पहनती है
रामलीला में रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर ज्यादातर मुस्लिम ही होते हैं
कुछ ऐसे पेशे थे जिस पर उनका ही एकाधिकार था
और यह सदियों से चला आ रहा है
आज भी एक भाई खुशी मनाए
पर उसको चिढाकर और दर्जाकर नहीं
कहावत है न
भाई जो बाद में हिस्सेदार हो जाता है
उसे कभी कम नहीं समझना
वह चाहे तो आपके लिए समस्या खडी कर सकता है
तब प्रेम से जो बात बन सकती है
उसे बिगाड़ने न दिया जाए
देश सबका है
तब अधिकार भी सबका है समान
किसी का कम और ज्यादा नहीं
समझदारी दोनों को दिखाने  की जरूरत है

No comments:

Post a Comment