मोबाइल , दूरदर्शन, कंप्यूटर , बन गए है आज की जरूरत,
कभी यह किसी कारण वश खराब हो जाए तो मन बेचैन हो जाता है।
लगता है हमारा जीवन थम सा गया है ,
हम इन उपकरणों के गुलाम बन गए है ,
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हमारी सुविधा के लिए है ,
न कि हमारे जीवन पर हावी होने के लिए है।
जरूरत के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान है , जीवन के लिए नहीं।
अतः हमें इन सबका गुलाम नहीं बनना चाहिए।
आज की युवा पीढ़ी को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए।