आज की नारी है बडी सयानी
घर और बाहर दोनों में बनाये रखती तालमेल
जिन हाथों से कलम पकडती
उन्ही हाथों से चिमटा भी
सुंदर अक्षर के साथ-साथ गोल - गोल रोटी भी बनाती
दफ्तर और रसोई घर दोनों संभालती
बच्चों की भी पूरी जिम्मेदारी निभाती
जिंस पहन पिकनिक मनाती
तो भर मांग भर गहने पहन करवा चौथ भी मनाती
पति को केवल परमेश्वर ही नहीं मानती
उसकी साथी बन साथ निभाती
अपनी भागीदारी निभाती
तन ही नहीं धन से भी मदद करती
घर की आर्थिक स्थिति भी संभालती
अर्थशास्त्री बन घर का बजट बनाती
मुखिया से लेकर आया तक
हर काम बखूबी निभाती
अब बस घर में ही नहीं बैठ रहती
उन्मुक्त गगन में भी विचरण करती
भागम-भाग करती रहती
लोकल और बस को पकड़ने की जद्दोजहद में
अब सर पर पल्लू ले केवल बैठ नहीं रहती
साडी पकड़ कर दौड़ भी लगाती
हर चीज में अव्वल
बस मौका मिलने की देर है
अवसर मिले तो वह क्या नहीं कर सकती
ट्रेक्टर से ले हवाई जहाज की भी उडान भरती
अब वह केवल सौंदर्य की देवी नहीं
कामकाजी नारी है
उसके भी कुछ सपने हैं
उसके भी कुछ अरमान है
वह पूरा करना चाहती है
कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचना चाहती है
मत रोक टोक करो
वह आपकी साथी है
आधी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है
भविष्य को जन्म देनेवाली
सजोने और संवारने वाली
सृष्टि की सृजनहार नारी
आज बाहर निकली है
एक पहिए के गाडी चल नहीं सकती
आधुनिक युग में गृहस्थी की गाड़ी चलाने के लिए उसकी भूमिका बहुत मायने रखती है
नारी से ही आज है
और आनेवाला कल भी ।
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Saturday, 2 October 2021
बदलते परिवेश में नारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment