Monday, 29 December 2014

" जनता मेहरबान तो नेता बलवान "

२०१४ का काल भारतीय राजनीति का ऐतिहासिक काल कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
बिना राजनितिक अनुभव के आम आदमी पार्टी को सत्ता तक पहुँचा देना।
एक साधारण कार्यकर्त्ता से प्रधानमंत्री के शिखर तक पहुँचना।


एक व्यक्ति की अध्यक्षता में पार्टी को अप्रत्याशित जीत दिलाना,
ये शक्श है अरविन्द केजरीवाल, नरेंद्र दामोदरदास मोदी और अमित शाह।

यानि असली सत्ता जनता के हाथ में है। 
अगर जनता आप पर विशवास करती है तो आप को किसी का भय नहीं।

No comments:

Post a Comment