बाबा,पप्प्पू,युवराज आदि उपनामों से राहुल गांधी को सत्तापक्ष द्वारा नवाज़ा जाना शोभा नहीं देता
विपक्ष का कार्य ही है सरकार की आलोचना कर उनको नियंत्रण में रखना
अगर राहुल मुद्दा उठा रहे है और उसमे कोई संसोधन वाली बात जनता के हित में हो तो सत्तापक्ष को
उसपर ध्यान देना चाहिए न की मजाक उड़ाना
आज सत्तापक्ष पे बैठे हुए हर नेता का बेटा गाव में नहीं रहता इसका मतलब
उसे गेहू या धान का फरक नहीं मालूम
नीयत साफ़ होनी चाहिए बनिस्पत की वह कहा पला बढ़ा है ।
No comments:
Post a Comment