राजनीतिक माहौल को देखते हुए लगता है कि जैसै देश मे युद्ध छिडा हुआ है
कहीं केजरीवाल का नजीब जंग,केन्द्र सरकार और पुलिस से जंग
कहीं राहुल गॉधी और मोदी जी की जुबानी जंग।
कॉग्रेस और भाजपा का एक दूसरे पर प्रहार
इतना हो हल्ला ,शोर शराबा चारो ओर
पिछले सालो में कभी भ्रष्टाचार तो कभी
जन लोकपाल बिल पर आंदोलन
रामदेव ,अन्ना हजारे, केजरीवाल
फिर चुनाव की रैलियॉ
अब हिसाब देने और लेने की जंग
ईतना शोर शराबा कि आम आदमी घुट कर रह रहा है
No comments:
Post a Comment