Saturday, 23 January 2016

नेता जी सुभाष चंद्र बोस को शत शत नमन

आज बोस जी की जयंती है आज मोदी सरकार ने भी उनसे जुडी फाइलों को सार्वजनिक किया है
कम से कम उनकी मौत पर से पर्दा उठना ही चाहिए
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा  के नायक की मौत ऐसी गोपनीय नहीं होना चाहिए
सच सामने आना चाहिए
ऐसा नायक जो जर्मनी जाकर आजाद हिन्द फौज का निर्माण करता है और चलो दिल्ली का नारा देता है
हॉ लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
स्वतंत्रता के महानायक सुभाष बाबू जैसे लोग ही थे
बिना बलिदान के आजादी नहीं मिलती
आज भी उस समय के लोग जो पढे लिखे नहीं है
फिर भी कहते है कि नेताजी का अपहरण हुआ था
वे विमान दुर्घटना में नहीं मरे थे
क्यों उनकी मृत्यु को आज तक असमंजस में रखा गया था
कही नेताजी को सत्ता की लालच में बलि तो नहीं चढा दिया गया
ताइवान का विमान हादसा आज तक स्पष्ट नहीं हुआ
नेताजी की १९६४ तक जिंदा होने तक का अंदाज लगाया जाता है
नेताजी का ड्राइवर आज भी आजमगढ में जीवित है जिनका कहना कि उसने वह उनके साथ था
विमान हादसे में वे मरे नहीं थे.
कहीं उनके साथ कोई साजिश तो नहीं हुई थी
यह सब सामने आना चाहिए

No comments:

Post a Comment