Monday, 29 February 2016

जेटली जी की पोटली नौकरीपेशा के लिए खाली

वित्त मंत्री जी ने बजट पेश कर दिया है सबकी निगाहे बजट की ओर लगी हुई थी
लग रहा था कि टेक्स में कुछ छुट मिलेगी
मध्यम वर्ग नौकरीपेशा लोगों को राहत मिलेगी
पर ऐसा कुछ नहीं हुआ
ऊपर से सर्विस टेक्स की भी मार पडी
इससे अप्रत्यक्ष रूप से होटल में खाना ,यात्रा करना ,कुरियर सर्विस ,ब्युटिपार्लर जैसी चीजें मंहगी हुई जिसका असर सबसे ज्यादा इसी वर्ग पर पडनेवाला है
यही वर्ग है जो ईमानदारी से टेक्स देता है
उसके लिए कुछ नहीं
यह तबका जो थोडा सा जीवन शैली ऊंचा रखने का प्रयत्न करता है
सबसे ज्यादा मार इस पर पडेगी
मध्यम वर्गीय युवाओ के लिए रोजगार का कोई प्रावधान नहीं दिखता
शहरी मध्यमवर्गीय जिसका कि एक नौकरी के सिवाय और कुछ नहीं
कम से कम जीवन शैली ऊँचा रखना , बच्चों को पढाना सब यही वर्ग के जिम्मे है
समाज को दशा और दिशा देनेवाले वर्ग के लिए जेटली  जी की पोटली से कुछ नहीं निकला

No comments:

Post a Comment