Thursday, 8 June 2017

सेल्फी ले ले रे

आजकल सेल्फी लेने का चलन बढ गया है
हर समय की सेल्फी डालना
जन्मदिन का ,दोस्तों के साथ घूमना
खाना खाना ,मुंह बिचकाना
और न जाने क्या- क्या ??
हर महत्तवपूर्ण पल की सेल्फी डालना और शेयर करना
इतना पागलपन कि स्वयं की जान को खतरे में डाल देना
कुछ भी व्यक्ति गत नहीं रह गया है
वैसे तो लोगों को प्राइवेसी चाहिए
टोकमटोकी नहीं
पर सेल्फी पर लाईक और कमेंट अवश्य चाहिए
हद तो तब है
जब कोई मुसीबत में हो
उसकी तरफ मदद का हाथ बढाने की बजाय उसका फोटो लिया जा रहा हो
रास्ते पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का वीडियों बनाया जा रहा हो
उसको उस समय मदद की जरूरत है
मशीन ,इंसान की सुविधा के लिए है
न कि इंसान मशीन के लिए
जीवन को मशीन मत बनने दे
मन ,मन है ,भावनाओं से परिपूर्ण
मशीन निर्जीव है
निर्जीव को सजीव पर हावी मत होने दे
सेल्फी पर सेल्फ को हावी मत होने दे

No comments:

Post a Comment