Sunday, 1 July 2018

धर्म क्या है??

धर्म के नाम पर अंधविश्वास
भोलेभाले लोगों को डराना
मूर्ख बनाकर पैसा वसूलना
स्वयं भगवान बन अपनी जेब भरना
चढा़वा का दिखावा
झूठ बोलकर भ्रम फैलाना
मार - काट करना
इंसानियत और भाईचारे की धज्जियां उड़ाना
ईश्वर को भी बांट कर रखना
पूजा स्थलों और प्रसाद से भी परहेज
आबादी बढ़ाने की ओर अग्रसर
ज्यादा से ज्यादा अनुयायी बढे़
जो भी इसके लिए करना पडे
खून बहाना
आंतकवाद को बढ़ावा
लोगों को गुलाम बनाना
औरत का अपमान करना
उनके अधिकार से मरहूम रखना
बराबरी का दर्जा न देना
परदे मे रखना
एक दूसरे को नीचा दिखाना
उनका और उनके ईश्वर का मजाक उड़ाना
किसी निरपराध की मौत पर सियासत
खाने  -पीने पर सवाल
ईश्वर को भूला कर व्यर्थ इन सबके पीछे भागना
यह तो कोई धर्म नहीं ??
धर्म शांति है
मानवता है
ईश्वर की आराधना है
उनकी रचना पर आस्था है
परोपकार है
जिंदगी देना है लेना नहीं

No comments:

Post a Comment