Wednesday, 15 August 2018

भारत की आजादी

क्या आजाद भारत सच मे आजाद हो गया
आजादी का जन्मदिन सबको मुबारक
पर अपने जेहन मे झांकने की जरूरत
गंदगी से मुक्त हुआ क्या? 
भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली??
जाति और धर्म की राजनीति छोड़ दी??
कानून का पालन किया जा रहा?
ईमानदारी से टेक्स भरते हैं
नैतिकता. का पालन
लिंगभेद से छुटकारा
बेकारी और गरिबी ??
किसानों की परेशानी??
शिक्षा और विकास ??
जब तक यह सब समस्या है तब तक आजादी का सही उपभोग कैसे करें??
एक अच्छा नागरिक बनने की जिम्मेदारी हमारी भी बनती है
स्वतंत्रता खुशी से मनाया जाय
और हर साल देश निखरे
पूरे विश्व मे परचम फहराए
आशा है विश्वास भी है
देश हमारा है
जान से प्यारा है
और यह हमारी जिम्मेदारी भी है
    जयहिन्द .

No comments:

Post a Comment