Sunday, 30 September 2018

पुलिस तो वही बस सरकार बदली

विवेक तिवारी की हत्या हुई है
यह सिस्टम के मुख पर तमाचा है
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा
बर्खास्त हो जाएंगे
बाद मे बहाल हो जाएंगे
वह हत्यारा सिपाही देख कर ही लग रहा था
कितना निर्लज्ज ,निडर और बेखौफ
उस पर उसकी पुलिस पत्नी
एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है
एक परिवार का आधार छिन.गया है
बच्चों का पिता ,पत्नी का पति
मां का बेटा
वे कोई आंतक वादी नहीं थे
पढ़ें -लिखे इंसान
एक कंपनी का मैनेजर
ऐसी क्या बात कर दी
सीधे गोली चला दी
गुरूर मे डूबा हुआ यह पुलिसकर्मी
अपनी वरदी का धौस दिखा दी
एक निरपराध की जान ले ली
इसे सीधे जेल मे डाल दें
ताउम्र सड़ने के लिए छोड़ दिया जाय
सरकार बदलने से पुलिस का रवैया नहीं बदल जाएगा
वहीं लोग तब भी थे
अब भी हैं
सिस्टम को बदलना पड़ेगा

No comments:

Post a Comment