Tuesday, 13 November 2018

रंग बिना जीवन नहीं

रंग जीवन मे न हो तो
जिंदगी बदरंग
रंग ही जिंदगी को रंगीन बनाता
रंग तो भिन्न भिन्न
अलग अलग प्रकार के
लाल ,पीला ,नीला ,गुलाबी
सब मिल जाय तो
फिर क्या कहना


रंग है तो सब है


उसकी अपनी अहमियत
उस पर प्यार का रंग हो तो
जीवन आराम से गुजर जाता है
रंगों से घर सजता है
प्यार से व्यक्ति की दूनिया ही
सज संवर जाती है
वह सबसे सौभाग्यशाली बन जाता हैर के भिन्न भिन्न रूप
हर रूप लाजवाब
तभी तो जीने का असली आंनद पता चलता है
त्याग करने मे भी सुख है
अपनो के लिए जीना
अपनों के साथ जीना
रंग भरा संसार
वह तो अमूल्य निधि
जीवन मे रंग भरने के लिए न जाने क्या क्या उपाय
फिर वह त्योहार हो या और कुछ
आंनद के रंग मे सराबोर होने के लिए
बहाना ढूंढा जाता है
बहार भरना है जिंदगी मे
तब रंगों से लबरेज़ रहे
लबालब प्यार के रंग मे डूबे रहे
संग है तो रंग है
रंग है तो जीवन है
रंगों से जीवन मे खुशी बिखेरते रहे
सबको खुशियों के रंग रंगतें रहे
जीवन खुशहाल बनाते रहे
तब जिंदगी भी मुस्कराएगी
प्यार के रंग बिखेरेंगी।

No comments:

Post a Comment