Wednesday, 5 December 2018

कोई ऐसा भी हो

कोई ऐसा भी हो
हर वक्त साथ खड़ा रहे
सुख मे दुख मे
खुशी मे गम मे
अपनी भावनाएं उसे बता सकूं
अपना गुस्सा उस पर निकाल सकूं
बिना झिझक उसे सब कुछ बांट सकूं
वह मुझे समझे
वह मुझे जाने
मेरी हर इच्छा पूरी करने को तत्पर
जान भी दे सके मेरे लिए
दूनिया से लड़ सके
हर परिस्थिति मे साथ दे
ऐसा व्यक्ति जिसे नसीब हो
तब भाग्य भी कुछ नहीं कर सकता
उसको भी ईर्ष्या हो जाएगी
जीवन मे ऐसा साथ मिल जाय
परवाह करनेवाला
प्रेम करनेवाला
सम्मान करनेवाला
जान न्योछावर करनेवाला
एक बार हाथ पकड़ लिया तो फिर कभी न छोड़े
जीवनपर्यन्त वादा निभाए
तब धरती ही स्वर्ग समान

No comments:

Post a Comment