Monday, 4 March 2019

एक बहन की शुभकामनाएं

संजय है हमारा

सबसे छोटा सबसे दुलारा
बच्चों का प्यारा मामा और चाचा
सबमें घुलमिल जाता
नित नये प्लान बनाता
घर के हर सदस्य से संवाद साधता
सबको साथ लाता
एक - दूसरे को जोड़ने का माध्यम बनता
हस्तिनापुर मे धृतराष्ट्र को सब हाल बताते थे संजय
यहाँ राजकुमारी को सबका हाल  बताना
सबमें शामिल होना
स्नेक्स और स्वीट्स भेजवाने को तत्पर रहना
अम्मा को इस्कॉन टेम्पल ले जाना
खाने मे नित नये प्रयोग करना
सुख - दुख हर अवसर पर उपस्थित रहना
अपनी बात मनवाने मे माहिर
छोटे -बड़़े हर सदस्य से खूब प्रेम करना
मारकन्डेय बाबा का प्रतिरूप
ईमानदारी से ओतप्रोत
कामताप्रसाद जैसा सीधा सादा
नये और पुराने मे तालमेल रखने वाला
बाबूजी और अम्मा का कोहिनूर हीरा
इस घर का नायाब नगीना
भगवान भोलेनाथ की कृपा तुम पर बनी रहे
हर खुशियाँ मिले
तुम सलामत तो हम सलामत
तुम्हारी सलामती और खुशहाली की दुआ करती
एक छोटे भाई की बड़ी बहन
    .. Happy birthday My dear brother

   

No comments:

Post a Comment