Friday, 12 April 2019

चुनाव है युद्ध नहीं

हाथ ,कमल ,हाथी ,साइकिल ,लालटेन
सब एक साथ जमा हो गए हैं
आपस मे बतिया रहे हैं
अपना -अपना महत्व बता रहे हैं
हाथी और कमल तो हमेशा साथ दिखाई देते हैं
ईश्वर के चित्रों और मूर्तियों के साथ
हाथ और साइकिल का साथ
बिना हाथ के साइकिल चलेगी कैसे??
फिर अंधेरे को दूर करना है
तब लालटेन भी जलाना है
सब जगह बिजली जो नहीं है
तब झाड़ू क्यो पीछे रहे
वह भी आ गया
स्वच्छता का संदेश देते
आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं
हमारी तो आपस मे कोई लडाई नहीं
तब यह पार्टियां इतना क्यों लड़ रही है
कठोर से कठोर शब्दों का इस्तेमाल
तोहमत लगाना
किसी भी हद तक जाना
जबकि सबका देश तो एक ही है
सबको रहने का अधिकार
साथ की भी जरूरत
कब किससे काम आ पड़े
तब दुश्मनी क्यों??
कम से कम संयम तो रख ही सकते हैं
एक -दूसरे से आमना -सामना भी करना है
तब क्यों नहीं
अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे
चुनाव लड़ना है
युद्ध नहीं

No comments:

Post a Comment