Tuesday, 23 April 2019

संवाद का संसार

संवादो की भी अपनी दूनिया
शब्द के साथ खेलते हैं संवाद
उसे रूप देते हैं
रोचक और प्रभावी बनाते हैं
हंसाते औ रूलाते हैं
प्रेरणा देते हैं
व्यक्ति को बदल सकते हैं
व्यक्ति ही नहीं
संपूर्ण समाज को बदलने का सामर्थ्य
यह युगदृष्टा होते हैं
संवाद के माध्यम से नजदीकियां बढ़ती है
प्रेम का आदान प्रदान
एक -दूसरे के दृष्टिकोण को समझने मे मदद
संवाद अधूरा नहीं रहे
यह ध्यान रहे
अपनी बात कहना है
अपने विचार रखना है
बिना संवाद तो वह अधूरे
संवाद मे जादू है
बस जादू की छड़ी चलानी है
इस ताकत का इस्तेमाल करना है
प्रभावशाली संवाद
इतिहास बदलने का माद्दा रखते हैं
यह साधारण नहीं
     संवाद है
संवेदना से जुड़े हैं
आप इनसे जुड़िए
यह आपको सबसे जोड़ देंगे

No comments:

Post a Comment