Thursday, 20 June 2019

जब कौए ने चोंच मारा

जब कौए ने चोंच मारा
आ गई वह पुरानी बात याद
कौए ने अगर चोंच मारी
तब अपने किसी परिजन को झूठ बुलवा दे
फलां व्यक्ति मर गया है
ताकि उसके नाम पर कोई रो ले
बाद में उसे बता दे
तो दोष खत्म हो जाएगा

आज मारा
तब पुरानी बात पर हंसी आ गई
कैसे कैसे लोगो ने प्रथा बना रखी थी
पर उसमें गूढ रहस्य छिपा था
पक्षी है
वह भी ऐसा कर सकते हैं
उसको हानि नहीं पहुंचाना

पता चला इस कौए का बच्चा मर गया था
इसलिए वह आने जाने वालों को मार रहा था
दुखी था
पक्षी है
कह नहीं सकता
पर अपना गुस्सा उतार रहा था
उनमें भी संवेदना होती है

यह सुन क्रोध नहीं आया
बल्कि सर  सहलाते
उसके प्रति करूणा उमड रही थी

No comments:

Post a Comment