Thursday, 18 July 2019

अब नहीं तो फिर कब

सबके लिए करते  रहें
स्वयं के लिए समय ही नहीं
तन ,मन धन से
परिवार के लिए
बच्चों के लिए
यही करते करते उम्र बीत गयी
शरीर कह रहा है
अब तो जीओ अपनें लिए
मुझ पर तो कभी ध्यान ही नहीं दिया
न अच्छा खाना खाया
न जी भर आराम किया
तनाव पालते रहे
जीते रहे
सुकून भर नींद भी न ली
इतना कमजोर
अब लग रहा है
शरीर शिकायत कर रहा है
कब तक ऐसे ही
जब एक जगह बैठ जाओगे तब
सब साथ छोड़ गये
मैं ही हूँ अब तक
मेरी भी परवाह करो
अपनी आदत में सुधार करो
अपने लिए जीओ
अब नहीं तो फिर कब

No comments:

Post a Comment