Sunday, 7 July 2019

आप इंसान है

किसी ने मुझे कुछ कहा
जो मेरी अपेक्षा से परे था
बहुत नागवार गुजरा
मैं स्वयं पर नियंत्रण नहीं कर पाया
चिल्लाने लगा
उत्तेजित हो उठा
क्रोध का पारावार न रहा
पूरा दिन डिस्टर्ब रहा
उससे फायदा क्या हुआ
कुछ नहीं
मेरी जबान खराब हुई
मेरा ब्लड प्रेशर हाई हुआ
बोलने वाला तो शायद मजे में होगा
मुझे लगा कि
मैं कुत्ता हूँ क्या
किसी ने छू किया
मैं लगा भौंकने
ऐसे आपके आसपास
हर रोज लोग मिलेंगे
किस किसको उत्तर
इससे तो अच्छा चुप रहिए
हाथी की तरह बनिए
हाथी चलता है
कुत्ते भौकते है
उसकी मस्तानी चाल में कोई फर्क नहीं पड़ता
याद रखिये
आप इंसान है कुत्ता जैसा पशु नहीं

No comments:

Post a Comment