आईने के सामने खड़े हो
जब अपने ही अक्स को देखा
मुस्करा उठी
पूछा उससे
कौन हूँ मैं
जो दिख रही हो
वही तो हो तुम
आईना कभी झूठ नहीं बोलता
तब लोग जो कहते हैं
लोगों का क्या ??
आईना और अंतरात्मा कभी झूठ नहीं बोलती
स्वयं को अपनी नजरों से पहचानना है
दूसरों की नहीं
यह सुन ठठाकर हस पडी
देखा तो सामने भी कोई हस रहा था
अच्छा लगा
अपने से बात कर
हमसे अच्छा हमको कौन जान सकता है
मेरा अपना अस्तित्व
मैं लोग नहीं
मैं बस मै हूँ
यही एहसास तो आईना मुझे करा रहा था
No comments:
Post a Comment