कश्मीर हमारा है
यह हिंद का नारा है
दुश्मन की ऑखों में खटका है
धारा जो खत्म हुई
बंदिश जो हट गई
खलबली मची है
सब कुछ बंद कर रहा है
रिश्ते खत्म कर रहा
ऐसे खूनी रिश्तों पर लगाम जरूरी
हमारे यहाँ आग बुझ रही
तो उसे आग लग रही
झुलस रहा
नए-नए पैंतरे बदल रहा
अब नहीं चलेगी
आतंकवादी गतिविधियां
अब थम जाएंगे पत्थरबाज
नया जोश युवाओं में
अमन और शांति घाटी में
परिवार का सिक्का नहीं चलेगा
अब कोई पलायन नहीं करेगा
बारूद का धुआं नहीं
अब केशर की खुशबू महकेगी
सेबो के बाग झूमेगे
झील में नौकायन होगा
कश्मीर में भी दूसरे राज्यों के
भारतीयो का वास होगा
नई संस्कृति विकसित होगी
चहुंमुखी विकास होगा
बाबा भोलेनाथ का दर्शन मनसोक्त होगा
चहुंओर बम भोले की गूंज होगी
अब हिंदू मुस्लिम में भाईचारा होगा
दुश्मन के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा
अब तिरंगा लहरेगा शान से
बस उसका एकछत्र राज होगा
इतिहास बदल रहा है
सोच बदल रही है
अब जनता की भागीदारी है
उस पर मोदी - शाह की जोड़ी है
अब महबूबा और अब्दुल्ला की नहीं चलेगी
भारत का कानून चलेगा
नहीं किसी की हिमाकत
नहीं किसी की हुकूमत
जन्नत को दोजख में अब नहीं बदलना है
बस यह याद रखना है
कश्मीर हमारा है
यही हर भारतीय का नारा है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Monday, 12 August 2019
कश्मीर हमारा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment