Sunday, 6 October 2019

जो चला नहीं

जो चला नहीं
जिसके पैरों में छाले पडे नहीं
जो घर से बाहर निकला नहीं
सूरज की तपती गर्मी को महसूस किया नहीं
जो बैठा रहा एयरकंडीशन में
महसूस करता रहा
ठंडा ठंडा कूल कूल
लू के थपेडों को जिसने झेला ही नहीं
बस पंखों की हवा खाता रहा
मुसीबत को जिसने देखा नहीं
हर समस्या को देख घबराया
सुख के आसमान तले बैठा रहा
दुखों से वास्ता कभी पडा नहीं
ऑखों में ऑसू जिसके छलके कभी नहीं
वह जीवन से कोसों दूर रहा
जीवित भी निर्जीव रहा
अनुभव से अंजान रहा
नित नई चुनौतियां आती है
जीवन को साकार बनाती है
हर पल नया आकार देती है
कुछ कर गुजरने को मजबूर करती हैं
जीवन को मजबूत बनाती है
फौलादी सीने में नया जोश निर्माण करती है
ये झंझावत ही जीवन में झंडा फहराते है
मानव को मानव से परिचित करवाते हैं
पलायन नहीं नैराश्य नहीं
जीवन को आशावादी बनाते हैं
जीवन की लंबी पाठशाला में जीना सिखाते हैं
ये वे गुरु है
जो हर पल साथ रहते हैं
पाठ पढाते जाते हैं
नित नये नये रूप इनके
हर रूप में छिपा जीवन का राग
राग और रंग से भरा जीवन
जीने लायक बनाते हैं

No comments:

Post a Comment