Saturday, 23 November 2019

हर हाल में रहना मेरे साथ

तुम हाथ पकड़कर रखना मेरा
चाहे जो हो
जब हो
जैसे हो
तुम बिन और न कोई मेरा
जब सब साथ छोड़ दे मेरा
सारी परिस्थितियां हो जाए विपरित
जग बैरी बन जाए
विपत्तियों का हो डेरा
तब भी विश्वास हो तुम्हारा
मेरा खुदा मेरे साथ
तब किसी तूफान की क्या औकात
यह सब तो आनी जानी है
बस एक साथ ही अपना है
वह नाता है
भक्त और भगवान का
जो कभी नहीं छूटता
भक्तो पर जब विपत्ति आई
तब तब तुमने साथ निभाया
दुख में ही नहीं
सुख में भी नाम स्मरण करे तुम्हारा
जो तुम करोंगे
वह हमारे भले के लिए ही होगा
हम तो अपना भाग्य नहीं जानते विधाता
पर आप तो अपना विधान जानते हैं
बस विवेक रहे
धीरज रहे
आपकी कृपादृष्टि रहे
भक्त और भगवान का नाता रहे
उसमें किसी और का हस्तक्षेप न हो
किसी के घुसने की गुंजाइश न हो
बस हाथ पकड़ कर रखना मेरा
जग के पालनहार
हर हाल में रहना मेरे साथ

No comments:

Post a Comment