Saturday, 25 January 2020

हम बस याद नहीं है

हम बस याद नहीं है
तुम्हारा आज और कल है
इतना आसान नहीं है
मुझसे पीछा छुड़ाना
हर वक्त तुम्हारे साथ साथ
तुम्हारे पीछे पीछे
तुम्हारी हर सोच में हम
तुम्हारे मन मस्तिष्क में हम
एक बार जिससे बंध गए
बस बंध गए
कोशिश कर ले कोई
मुक्त तो हमसे हो नहीं सकता
कुछ देर के लिए
हट जाय भले हम
पर फिर लौटकर आ जाते हैं
तुम पर छा जाते हैं
ताउम्र तुम्हारे साथ रहेंगे
तुम्हें कभी अकेला न छोड़ेगे
यह तो वादा है तुमसे
प्रयास भले कर लो
मेरे भंवर जाल से निकलना मुश्किल
यह घूमते रहेंगे
मंडराते रहेंगे
अपने जाल बिछाते रहेंगे
जकड़े रहेंगे
कस कर पकड़े रहेंगे
आजाद नहीं होने देंगे
तुम गोता लगाते रहो
हम डूबने भी नहीं देंगे
उतरने भी नहीं देंगे
अपने में उलझाए रखेंगे
हम बस याद नहीं है
तुम्हारा आज और कल है

No comments:

Post a Comment