Monday, 25 May 2020

आज सब कुछ शांत शांत

आज सब कुछ शांत शांत
सब बदला बदला सा
सब ताजा ताजा
कहीं कोई विचार नहीं
बस जो चल रहा है वह स्वीकार
सोच विचार कर क्या
जो होना होगा वह तो होगा
तब डर और भय काहे का
न हमारे हाथ में कुछ
न तुम्हारे हाथ में कुछ
जतन जितना भी करो
समय क्या करें और कराए
यह तो कोई नहीं जानता
यह बात समझ आई
तब नीरव शांति छाई
कब तक यह रहेंगी
यह पता नहीं
हाँ आज और अभी शांत
मन कहीं चला गया है
जब लौटेंगा
तब हलचल के साथ
अभी की सच्चाई यही है
आज सब कुछ शांत शांत

No comments:

Post a Comment