Monday, 11 January 2021

नाम भी चलता है

अक्सर कहते हैं
नाम मे क्या रखा है
फिर भी जनाब
माता-पिता अपने बच्चों का नाम ढूंढने और रखने के लिए एडी - चोटी का जोर लगा रहे हैं।
डिक्शनरी छान रहे हैं
काम सुंदर हो
नाम भी सुंदर हो
विभिषण , रावण , दुर्योधन , शकुनि
कैकयी , मंदोदरी
ऐसे कितने ही नाम नहीं मिलेंगे
लोग परहेज करते हैं
किसी ने अपने बच्चे का नाम विभिषण रखा
तब पहले घर का भेदी रावण का भाई याद आएगा
अभी हाल में तैमूर नाम विवादों के घेरे में रहा है
जैसा व्यक्तित्व प्रभाव डालती है प्रथम
वैसे ही नाम भी डालता है
तब यह बात बेमानी है
नाम में क्या रखा है
लालू , बालू , पक्या , चुन्नू , मुन्नु
डाली , बबली , बचिया के दिन लद गए
अब तो नाम भी चलता है
काम के साथ साथ

No comments:

Post a Comment