Tuesday, 16 February 2021

विद्या की देवी सरस्वती का वंदन

विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना
कितना समृद्ध है हमारा सनातन धर्म
ज्ञान को सर्वोपरि समझा गया
ज्ञान बिना मनुष्य कुछ नहीं
हम लक्ष्मी की पूजा तो करते हैं
धन की संपत्ति की देवी की
ज्ञान विद्या की देवी की
माँ सरस्वती की भी पूजा करते हैं
इन दोनों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है
आपके पास धन हो पर ज्ञान न हो
तब उतना मजा नहीं आता
धन भी हो
विद्या भी हो
तब तो जीवन धन्य हो जाता है
कहा जाता है
लक्ष्मी और सरस्वती का निवास एक साथ नहीं होता
जिसके पास लक्ष्मी है
उसके पास सरस्वती नहीं
आज ऐसा नहीं है
शिक्षा के साथ पैसा
तभी तो जीवन स्तर भी ऊंचा हो रहा है
प्रथम है शिक्षा
अगर वह ग्रहण की तब लक्ष्मी जी भी कृपा करेंगी
शिक्षा मानव को सही अर्थों में मानव बनाती है
दृष्टिकोण बदलती है
सही गलत का निर्णय करने की ताकत देती है
जीवन जीने का ढंग समझाती है
विद्या बिना तो मनुष्य निरा पशु समान
वह इंसान बनाती है ।
व्यक्ति का  व्यवहार और बोलचाल
उसकी शिक्षा तय करती है
तभी तो हम विद्या की देवी सरस्वती का वंदन करते हैं

No comments:

Post a Comment