मुझे मेरा देश प्यारा लगता है
मुझे मेरा प्रान्त प्यारा लगता है
मुझे मेरा गाँव प्यारा लगता है
मुझे मेरा शहर प्यारा लगता है
मुझे मेरी गली प्यारी लगती है
मुझे उस गली के छोर पर बना घर प्यारा लगता है
इन सबसे एक लगाव है दिल से
जहाँ एक अपनेपन की खुशबू बसती है
एक सुकून सा मिलता है
लगता है यह अपना है
पडोसी , रिश्तेदार , पाठशाला , बनिये की दुकान
यह सब परिचित है
यहाँ तक कि दूधवाला , फूलवाला माली , पाव और ब्रेड वाला , वाॅचमैन , सब्जी वाला
सबसे एक लगाव सा है
कहीं न कहीं अपने लगते हैं
सही भी है
ये वह सहयात्री हैं जो जीवन को आसान बनाते हैं
हर जरुरते पूरी करते हैं
इनके बिना काम नहीं चल सकता
देखा जाए तो हम मानव हैं
सब एक - दूसरे से जुड़े हुए हैं
पूरा विश्व ही हमारा है
कोई किसी से अलग नहीं रह सकता
सब एक - दूसरे से बंधे हुए हैं
कोई किसी से तो कोई किसी से
कितने भी आत्मनिर्भर बन जाएं
फिर भी कहीं न कहीं
कुछ हद तक दूसरों पर रहना ही पडेगा
वैसे भी हमारा स्वभाव है
अकेला रहना हमें भाता नहीं
जो मजा सबके साथ है वह अकेले में कहाँ??
वसुधैव कुटुंबकम
No comments:
Post a Comment