Thursday, 19 August 2021

कौन है अपना

दौलत भी मिली
शोहरत भी मिली
फिर भी सुकून न मिला
कोई  अपना न मिला
कहने को तो बहुत है अपने
सबसे घिरे रहते हैं हर वक्त
फिर भी सच्चाई कहीं  नजर नहीं आती
हर चेहरे पर एक मुखौटा
कौन है असली
कौन है नकली
यह पहचानना  बहुत जरूरी

No comments:

Post a Comment