Monday, 30 August 2021

आंसू क्यों आने देते हो

ऑसू क्यों आने देते हो
सबके सामने क्यों रोते हो
यह दुनिया है
उसे तुम्हारे ऑसू बहुत भाएगे
वह तो चाहेगी
तुम और रोओ
कमजोर पडो
तभी तो वह खुश होगी
उसको सामने सहानुभूति जताने का
पीठ पीछे बुराई का कारण जो मिल जाएंगा
वह खुश हो जाएंगी
अपने ऑसूओ को जाया मत करो
हो सके तो अंदर ही अंदर पी जाओ
नहीं तो अकेले में रो लो
उस ईश्वर के सामने
जिसके पास तुम्हारे ऑसू पोछने की सामर्थ्य है
दुनिया वालों के सामने क्या रोना
उनको बातें बनाने का मौका क्यों देना
ऑसू बहुत कीमती है
इसे किसी भी ऐरे - गैरे के सामने निकालकर जाया मत करों
इसका अपमान मत करों
यह साथी है दुख के पीडा के
इन्हें ऐसे ही मत आने दो
ऑसू क्यों आने देते हो।

No comments:

Post a Comment